भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड के कोन मंडरा गांव के लोगो ने बीईईओ राकेश कुमार को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पर प्रतिपूर्ति राशि वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है। गुरुवार को बीआरसी पहुंचे दर्जनों छात्र व ग्रामीणों ने बीईईओ को आवेदन देते हुए कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्याप सुनील कुमार लाल प्रतिपूर्ति राशि में तय से कम पैसे का वितरण कर रहे हैं। साथ ही कई बच्चों को कुछ भी पैसा नही दे रहे है। विरोध करने पर कहते है कि कुछ बच्चों का पैसा नही आया है। छात्र अरुण राम, रोशन कुमार, आकाश कुमार, संतोष कुमार, रंजीत उरांव, राहुल उरांव, सूरज उरांव, अंकित कुमार, राजन राम सहित अन्य ने बताया कि विद्यालय में स्कुल की विधि व्यवस्था एकदम खराब है। मध्यान भोजन भी मीनू के अनुसार नही मिलता है। कभी खिचड़ी तो कभी दाल-भात और आलू का सब्जी दिया जाता है। विद्यालय में पठन-पाठन भी ठीक से नही होता। सभी विषयों के बजाय सिर्फ गणित व हिंदी की पढ़ाई की जाती है। ऐसे में परीक्षा में कैसे पास होंगे । अभिभावकों ने बीईओ से विद्यालय में जांचों उपरांत कार्यवाई की मांग किया है। बीईईओ राकेश कुमार ने बच्चों व अभिभावको को कहा की सभी आरोपों की जांच की जाएगी। अगर प्रधानाध्यापक दोषी पाए जाएंगे तो नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी l
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467