श्रीबंशीधर नगर। थाना क्षेत्र के जंगीपुर निवासी मृतक संजय राम के पुत्र सुदामा कुमार के आवेदन पर पुलिस ने कबाड़ी व्यवसायी सुनील जायसवाल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। संजय राम की मौत दो दिन पुर्व संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी थी। संजय राम दैनिक मजदूरी करने कबाड़ी व्यवसायी के घर गया था। कुछ देर बाद उसे सुनील के घर काम करने वाले अन्य मजदूर जंगीपुर में अचेत अवस्था मे फेंक कर भाग गए थे। इलाज के परिजन जब अनुमण्डल अस्पताल ले गए तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद परिजन और ग्रामीण सुनील पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए एनएच 75 जाम कर दिया था। इस दौरान संजय के पुत्र सुदामा ने थाना प्राभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है। सुनील घटना के दिन से फरार चल रहा है।
Advertisement