विसूनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कामता में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उज्जवल सिंह ने गोष्ठी में उपस्थित अधिभावको को विभाग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश को सार्वजनिक किया
शिक्षक अभिभावक गोष्ठी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु अभिभावकों को जागरूक रहने की जरूरत है। अपने बच्चे को नियमित स्कूल भेजे। साथ ही कहा कि घर पर भी बच्चों पर ध्यान रखे। स्कूल से मिले होम वर्क करवाये। बच्चे घर पर स्वअध्ययन करे। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रति समर्पण भाव से काम करने वाले और शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभिभावक को विद्यालय की ओर से स्वागत किया गया। मौके पर विद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, शिक्षक रूपेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, तेज नारायण सिंह, अभिभावक राजेंद्र शर्मा, राजदेव भुइयां ,भारती देवी, मंजू देवी, शिवप्रसाद राम, बाल कृष्णा सिंह, सविता देवी, रंभा देवी, गौतम शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement