धुरकी(गढ़वा)/कृष्णा कुमार
धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आज भावुकता का ऐसा माहौल देखने को मिला जो किसी की भी आंखे नम कर दे। वार्डन के स्कूल छोड़ जाने के दौरान स्कूली में पढ़ने वाली छात्राएं बिलख-बिलख कर रोने लगी। इस वक़्त भावुक वार्डन भी सभी को गले लगाकर अपना आंशु नही रोक पाई।
Advertisement
वार्डन सुमन अग्रवाल पर तथाकथित दलित छात्रा की पिटाई के आरोप के बाद उनका ट्रांसफर भंडरिया कर दिया गया है। वे स्कूल छोड़कर भंडरिया जा रही थी। इसी वक्त सभी लड़कियां आ गयी और उनके सामने भावुक होकर रोने लगी। वार्डन सुमन अग्रवाल ने जाने के दौरान बताया की विद्यालय मे पढ़ाई करने वाली सभी जाति-वर्ग की छात्राओं से उन्होने कभी भी भेदभाव नही किया। स्कुल मे पढ़ाई करने वाली सभी छात्राएं उनकी बेटी सामान्य थी। वार्डन ने कहा की वह अपने विद्यालय के अंदरूनी षड्यंत्र का शिकार हुई है। एक छात्रा को अनुसाशन का पाठ पढ़ाना बहुत महंगा पड़ा है। लेकिन आज छात्राओ का प्यार देखकर काफी आत्मविश्वास से लबरेज है। झूठ अधिक दिनों तक सच्चाई पर भारी नही पड़ सकता।
गत सप्ताह वार्डन पर एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाई थी। छात्रा ने आरोप लगाया था कि दलित होने के कारण वार्डन ने मारपीट करते हुए नाली का गंदा पानी पिलाया है। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण और अभिभावकों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए वार्डन पर कार्यवाई की मांग किया था। जिसके बाद स्कुल मे त्रिस्तरीय जांच कमिटी ने जांच कर स्पष्टीकरण के साथ वार्डन को तत्काल प्रभाव से जिले के भंडरिया प्रखंड के स्कुल मे ट्रांसफर कर दिया गया।
Advertisement