छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
मंडला फोर्ड परियोजना को अप्रैल तक पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है, जिसके लिए छोटे से लेकर बड़े तक के अधिकारी कार्य में जुटे हुए है। 11 व 12 मार्च को चौरई से सिवनी व सिवनी से भौमा तक का सीआरएस होना है। जिसके लिए स्थानीय अधिकारी कर्मचारी तैयारियों में जुटे हुए है। ट्रेक की क्षमता को देखने के लिए रेलवे द्वारा चौरई से सिवनी तक हाई स्पीड इंजन दौड़ाया गया। जो कि 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा।
चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन नागपुर एचपी त्रिपाठी के साथ चौरई से भोमा के बीच स्पीड ट्रायल हुआ। गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट के ओएमएस (आस्कीलेशन मॉनीटरिंग सिस्टम) ट्रायल का रन किया गया। शाम चार बजे चौरई से भोमा तक इंजन सहित एक बोगी के साथ स्पीड ट्रायल हुआ जो अधिकतम 103.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा। हालांकि इस ट्रैक में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाए जाने के लिए स्पीड ट्रायल होना है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्पीड ट्रायल में ट्रैक ओके मिला है। ऐसे में कहा जा सकता है कि 11 और 12 मार्च को होने वाले सीआरएस ( कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) को सब कुछ ठीक रह सकता है। स्पीड ट्रायल के दौरान चीफ इंजीनियर कन्स्ट्रक्शन नागपुर एचपी त्रिपाठी, असिस्टेंट इंजीनियर गोंदिया राघव नामदेव, चन्द्रशेखर शर्मा वरिष्ठ अनुभाग अभियंता निर्माण छिंदवाड़ा व अन्य उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं…