भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर में चोरों का सुरक्षित जगह सब्जी दुकान हो गया है। लगातार सब्जी दुकान में चोरी की घटना सामने आ रही है। एक बार फिर बाजार में ऐसा ही एक चोरी का मामला सामने आया है जहां हाई स्कूल के समीप सब्जी दुकान से बीती रात चोरों ने सब्जी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकानदार इम्तियाज अंसारी ने बताया कि कल रात आठ बजे दुकान बंद कर के घर गए थे। सुबह 6 बजे दुकान पर आए तो देखे की तिरपाल फाड़ा हुआ था। साथ ही दुकान में रखे टमाटर, गोभी, पता गोभी, धनियां पता, खीरा चोरी कर लिया गया था। बताते चले कि बीते तीन माह से चोरों द्वारा आस-पास के सब्जी दुकानों में लगातार चोरी किया जा रहा है। सब्जी दुकानदार नीतीश गुप्ता के दुकान से एक बैटरी और दो बार बक्सा की चोरी किया गया। जिसमें लगभग 4 हजार की चोरी कर ली गयी। वहीं अशोक मेहता के सब्जी दुकान से दो बार मे दो बैटरी और एक बल्ब की चोरी कर लिया गया है। दुकानदारों ने सामूहिक रूप से थाना जाकर मौखित शिकायत करने की बात कही है। बताते चले कि कोरोना काल मे भीड़-भाड़ से बचने के लिए स्थानीय प्रसाशन द्वारा मुख्य बाजार से सब्जी वालों को प्लस टू विद्यालय के पास शिफ्ट किया गया था। विगत दो वर्षों से यहाँ सब्जी बाजार लग रहा है। रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था नही होने का फायदा चोर उठा रहे हैं। बेरोजगारी व तंगहाली में कुछ लोग अब सब्जी चुरा कर खाने को मजबूर हो गए है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो ने बताया कि इसकी सूचना अभी तक मुझे किसी ने नही दिया है। फिर भी अपने स्तर से जांच कराते हैं।
Advertisement