सगमा(गढवा)/विनोद मिश्रा
श्री सर्वेश्वरी समूह देवस्थानम संस्थानम पड़ाव वाराणसी के निर्देशन पर श्री सर्वेश्वरी समूह श्री बंशीधर नगर शाखा की ओर से रविवार को सगमा प्रखंड मुख्यालय में स्थित भैया रूद्र प्रताप देव हाईस्कूल के परिसर में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में सगमा प्रखंड सहित विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीज पहुंचे। शिविर का शुरुआत अवधूत भगवान राम के तस्वीर पर विधिवत पूजा अर्चना कर की गई। स्वास्थ्य शिविर में एलोपैथिक और होम्योपैथिक लखनऊ, इलाहाबाद, बनारस, रांची और धनबाद के नाक, कान, गला, नेत्र, बाल और स्त्री रोग, हृदय, गुर्दा एवं चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर में करीब 3 हजार से अधिक विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज एवं दवा नि:शुल्क वितरण किया गया तथा चिकित्सकों के द्वारा परामर्श भी दी गई। जांच के दौरान मोतियाबिंद के मरीज का चिन्हित कर उन्हें विधि से लैंस प्रत्यारोपित करते हुए चिन्हित किया गया। जरूरत के हिसाब से उन्हे चश्मा का वितरण किया जाएगा। मौके पर वाराणसी से आए आश्रम के पदाधिकारी एसपी सिंह, शशि गुप्ता, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डीडी यादव, सुनील सिंह, चंद्र विक्रम साह व राजा साहब नाम शामिल हैं। जबकि श्री बंशीधर नगर आश्रम के उपाध्यक्ष हेमेंद्र प्रताप देव, मंत्री आनंद जायसवाल, प्रचार मंत्री राजेंद्र यादव, सदस्य मनोज प्रताप देव, नागेंद्र चंद्रवंशी, विकास सिंह, राजू सिंह मौजूद थे। मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र प्रताप देव उर्फ बड़े राजा, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडे, प्रदीप सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य नंदगोपाल यादव, मुखिया तेज लाल भुइया, देवचंद यादव, विनोद ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
Advertisement