धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड क्षेत्रों में चार दिनो तक चलने वाला आस्था का महापर्व छठ सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। प्रखंड के अलग अलग हिस्से में नदी, तालाब,नहरों सहित अन्य जलाशयों पर बने घाटों पर छठ व्रतियों ने उगते हुवे सूर्य देव का अर्घ्य दिया और छठ मैया की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की,मुख्यालय सहित सुदरवर्ती इलाको में भी लोगो के बीच धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के माहौल देखने को मिला साथ ही छठ पूजा की पारंपरिक गीत गूंजते रहे सोमवार को अहले सुबह छठ व्रतियों उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के लिए घुटने तक पानी में खड़े होकर दूध से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया एवम छठी मैया और सूर्य भगवान से क्षेत्र में खुशहाली के साथ साथ अपनी संतानों परिवारो तथा अन्य खुशियां का कामना किया इसके बाद अपने निर्जल व्रत का परायण किया और प्रसाद ग्रहण किया इसी के साथ ही व्रत और उपवास का चारो दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपन्न हो गया।

इधर पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी संतोष कुमार रवी विभिन्न छठ घाटों का जायजा ले रहे थे
वही छठ पर्व पर बधाई देने के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर पर्व की शुभकामनाएं दिया सहित क्षेत्र में अमन चैन सुख समृद्धि का कामना किया।

इस दौरान जिला सचिव राजू प्रसाद,हसन इमाम,दिवाकर चौबे,मंसूर अंसारी,इरफान आलम,अरविंद यादव श्यामकिशोर विश्वकर्मा,तेजू कोरवा, मुन्नी भुइयां सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे
Advertisement