धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाला गांव निवासी 45 वर्षीय रामचन्द्र बैठा की मौत मोटर साइकिल सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना बुधवार की शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार खाला गांव निवासी रामचंद्र बैठा अपने पुत्री को ससुराल यूपी के मोहुदीपुर गांव पहुंचा कर वापस लौटने के क्रम में जैसे ही अपने साढू के घर महुली जाने के क्रम में विंढमगंज से आगे कोलहीन डूबा पेट्रोल पंप से आगे पुलिया के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक धक्का मारते हुए भाग गई।इधर रामचंद्र को घायल अवस्था में स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस से दुद्धी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,इधर घटना की खबर सुनते ही गांव में चित्कार मच गई, शव को यूपी पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल दूधी भेज दिया एवं शव को
पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया, परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे, लोगों के आंसू नहीं थम रहे थे, क्योंकि रामचंद्र बैठा ने गांव में अलग पहचान बनाई थी, उन्होंने निशुल्क विद्यालय में 2 वर्षों तक बच्चों को शिक्षा देने का काम किया था, किसी भी सरकारी कार्य के लिए आवेदन फॉर्म भरना उनका एक अलग पहचान बन जाया करता था, और लोगों को विश्वास भी होता था, उनका जीवन काफी संघर्ष एवं कठिनाइयों से भरा पड़ा। मृतक के 2 पुत्र एवं 2 पुत्री थी, उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया, दाह संस्कार गुरुवार को देर रात्रि में उनके पैतृक गांव खाला में किया गया ,घटना की खबर सुनते ही गांव के बुद्धिजीवी समाजसेवियों ने मृतक घर जाकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया एवं सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।
Advertisement