रमना (गढ़वा) /राहुल कुमार
दशहरा पर्व को लेकर रमना थाना पुलिस ने मंगलवार के शाम थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी के नेतृत्व में रमना थाना क्षेत्र मे फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च थाना परिसर से आरंभ हुआ जो मुर्ति टोला,रमना पंचायत सचिवालय, बाईबाकी मोड़, मुख्य पथ होते चट्टनिया, सर्वेश्वरी चौक, हरिगणेश मोड़,भगत सिंह चौक होते थाना परिसर मे पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने पूजा पंडालो में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए आयोजन समिति को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार के दौरान भ्रामक सूचनाओं के प्रचार – प्रशार से बचे,उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वो पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।माहौल खराब करने वाले लोगो पर कार्रवाई होगी।फ्लैग मार्च मे अनिमेष शांतिकारी के अलावे एसआई जयप्रकाश गुप्ता,ओमप्रकाश महतो,आलोक कुमार,विरेद्र ओझा,चदेश्वर राय,कमलेश कुमार,सुरेद्र कुमार,विरेद्र कुमार सहीत सभी जवान शामिल थे
Advertisement








Users Today : 13
Total Users : 349782
Views Today : 30
Total views : 503264