धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में विधायक भानु प्रताप शाही सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर धुरकी थाना में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि उड़नदस्ता टीम के दंडाधिकारी डंडई बीडीओ देवलाल करमाली द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि विधायक व उनके कार्यकर्ताओ द्वारा धुरकी थाना क्षेत्र के अंबाखोरेया के बालचौरा चौराहा के पास बिना अनुमति के नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। उपरोक्त कार्यक्रम स्थल पर दंडाधिकारी ने निरीक्षण किया, जिसके उपरांत बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही, मुखिया प्रतिनिधि हरिलाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव, रामप्रवेश गुप्ता, भाजपा कार्यकर्ता मदन राम के अलावे लगभग 100-150 अज्ञात पुरुष महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616