सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
गढ़वा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रखण्ड कार्यालय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों द्वारा विभिन्न प्रकार के आवेदन स्वीकार करते हुए आन स्पॉट निवारण किया गया।
साथ ही उक्त शिविर में ग्रामीणों द्वारा मिले आवेदन के आधार पर मनरेगा से संबंधित दस जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया। जबकि मईया सम्मान निधि के संबंध में पचास आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमे शत प्रतिशत आवेदन की स्वीकृति प्रदान किया गया। दस लोगो का लगान राशिद काटा गया। राजस्व विभाग द्वारा लंबित बीस लोगो का म्यूटेशन तत्काल किया गया। जेएसएलपीएस द्वारा सीसीएल के माध्यम से डेढ़ लाख का लोन महिला समूह को चेक के माध्यम से प्रदान किया गया। उक्त दौरान झालसा के अधिवक्ता उत्तम कुमार भारती, बीडीओ सह सीओ जुल्फिकार अंसारी, सीआई राजेश कुमार त्रिपाठी, प्रखण्ड सहायक अजीत कुमार, सुरेंद्र सिंह, रविरंजन कुमार, अनुकूलित कक्छप, प्रधान सहायक चोनहास इक्का, प्रभास पांडेय, दीपक कुमार, ओम प्रकाश सिंह, मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, तेज लाल राम, मुखिया कलावती देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 4
Total Users : 350067
Views Today : 4
Total views : 503648