धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
बाइक छोड़ने के लिए पैरवी (मदद)करने के बजाय लोगों को करें जागरूक। उक्त बातें थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कहीं। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सगमा में सघन चेकिंग अभियान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। जहां बिना कागजात, ड्राइवरी लाइसेंस, हेलमेंट के चल रहे दर्जनों बाइक को जब्त कर चलान काटा गया,इस दौरान थाना प्रभारी ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से और बाइक चालकों से आग्रह किया कि बाइक जांच के क्रम में पैरवी (मदद) करने के बजाय अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें, ताकि वे घर से जब भी निकले तो हेलमेंट पहनकर व सारी कागजात लेकर चलें तथा ट्रैफिक नियम का पालन अवश्य करें ताकि उनकी जान माल की सुरक्षा सुरक्षित रहेगी उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियम का पालन करना ही जीवन सुरक्षित है ,थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की जिले की पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को रोकथाम व यातायात नियमों का पालन करने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे है सड़क दुर्घटना में लोग घायल हो रहें है तथा अपराधिक गुट के लोग अधिकांश बाइक से सभी छोटी- बड़ी घटना के अलावा संदिग्ध वस्तु व सामग्री लेकर चलते है, उन्होंने कहा कि इसी रोकथाम के लिए यह चेकिंग निरंतर रूप से चलता रहेगा।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616