भवनाथपुर(गढ़वा)/अजीत कुमार साह
झारखंड राज्य अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन कुमार ठाकुर एवं भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा के पुत्र आदेल शिवा व भांजी चांदनी कुमारी के जन्मदिन पर कम्बल वितरण किया गया। कैलान ग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजमोहन यादव जी के बाबा के प्रतिभोज कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा, कैलान मुखिया सुकनी देवी, समाजिक संगठन युवा जागृति सेना परिषद के पदाधिकारीगण, झारखंड राज्य अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमना अंचल अमीन कुंदन कुमार ठाकुर एवं समाज कल्याण सेवा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार ठाकुर ने मुसहर परिवारों के बीच कंबल वितरण किया। मुसहर परिवार ने जिपस पुत्र आदेल शिवा एवं भांजी चांदनी कुमारी को व इनके माता-पिता ढेर सारा आशीर्वाद दिया।
इस दौरान मुसहर परिवार एवं अन्य विधावा, दिव्यांग के बिच कंबल वितरण किया गया । मौके पर कुंदन ठाकुर ने कहा कि गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करने से आत्मसंतुष्टि मिलती है। बच्चों के जन्मदिन जैसे शुभ मौके पर जरूरतमंदों की सेवा करना बहुत ही सुकून देने वाला कार्य है। ऐसे लोगों का आशीर्वाद जीवन में फलीभूत होता है। मौके पर समाजिक संगठन युवा जागृति सेना परिषद केतार के संस्थापक मनिष कुमार गुप्ता, समिजिक कार्यकर्ता छोटन सिंह,सुनिल यादव, बलिगड़ मुखिया मनोरंजन गुप्ता, रमेश राम, उज्जवल गुप्ता, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड कोषाध्यक्ष अजीमुद्दीन जी, शमशेर जी सहित कई अन्य समाजसेवी आदि लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 10
Total Users : 349282
Views Today : 12
Total views : 502518