श्रीबंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने शुक्रवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा को लेकर न्यायालय परिसर के अंदर के कई स्थानों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने न्यायालय में लगाये गये सुरक्षा कर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लिया। उन्होंने व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट पर सुरक्षा कर्मी को अच्छी तरह से चेकिंग करने का निर्देश दिया है। जायजा लेने के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यायालय के सभी सुरक्षा कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया गया।उन्होंने बताया कि न्यायालय परिसर में आने जाने वाले लोगों कि अच्छी तरह से चेकिंग करें और ड्यूटी के दौरान आने जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखते हुए सुरक्षा में सचेत रहें। परिसर में हमेशा रनिंग करते रहें। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक,पुलिस पदाधिकारी शशिकांत शुक्ला सहित पुलिस के जवान शामिल थे।
Advertisement







Users Today : 27
Total Users : 350245
Views Today : 27
Total views : 503874