भवनाथपुर/अजीत कुमार साह
अवधूत भगवान राम नर्सरी इंग्लिश स्कूल के छात्र छात्राएं रविवार को कांडी थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध सतबहिनी तीर्थ स्थल का भ्रमण किया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने यहां प्रसिद्ध मंदिर देखने के साथ ही बच्चों ने पिकनिक में खूब मौज मस्ती की। स्कूल के प्रथम वर्ग से लेकर पांचवी कक्षा के छोटे छोटे बच्चों ने पिकनिक में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल के नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने सुप्रसिद्ध सतबहिनी मंदिर का भ्रमण किया। इसमें बच्चों ने मंदिर देखा और इसके बाद पिकनिक का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों को इस तरह का आयोजन कर उन्हें भ्रमण करवाना भी आवश्यक है। इससे बच्चों को एक दिन पढ़ाई को भूलकर मौज मस्ती करने का मौका मिलता है, और इससे प्राचीन गतिविधियों से बच्चे अवगत भी होते है। इस अवसर पर शिक्षिका किरण सिंह, सुषमा कुमारी, निधी कुमारी, रीमा कुमारी सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617