भवनाथपुर/अजीत कुमार साह
आनंद मार्ग प्रचारक संघ बनसानी के बैनर तले प्रभात गुरुकुल एकेडमी के प्रशाल में 24 घंटे का अखंड कीर्तन बाबा नाम केवलम व नामकरण व अन्नप्रासन संस्कार आनंदमार्ग चर्याचय के अनुसार संपन्न हुआ । इस अखंड कीर्तन के मुख्य अतिथि आचार्य अवनिंद्रानंद अवधूत ने कहा कि मनुष्य के जीवन में सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम कीर्तन करने से मनुष्य के शारीरिक, आर्थिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ होता है। इसलिए बिना विलंब किए हमेशा कीर्तन करते रहना चाहिए ।राकेश कुमार एवं बिंदुमती के पुत्र एवम् अमरनाथ कुमार एवं नेहा की पुत्री का नामकरण संस्कार संपन्न हुआ जिसका नाम केशव देव एवं ऋषिका रखा गयाl
इस अखंड कीर्तन के समापन के तत्पश्चात भूक्ति प्रधान गढ़वा दिनेश प्रसाद, भास्कर कुमार, गिरिजा नंदन दादा ने संबोधित किया।
इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रोफेसर राजमोहन जी, डॉ लालमोहन जी, इंजीनियर रोहित कुमार ,रंजीत कुमार, रामा मेहता , धर्मेन्द्र कुमार देव ,गौतम कुमार,सिद्धू जी ,कुमारी गार्गी, दुर्गा ,चिंता देवी,पन्ना देवी , प्रयाग जी,रणधीर कुमार, सत्य प्रकाश यादव ,जमुना यादव सहित कई दर्जन महिला पुरुष आनंदमार्गी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।इस कार्यक्रम का संचालन प्रभात गुरुकुल एकेडमी के निदेशक आलोक कुमार ने किया।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617