धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
जिले के प्रसिद्ध कर्पूरी ठाकुर पर्यटन स्थल पर सुखलदरी वाटर फॉल में मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला का आयोजन हुआ। मेला में झारखंड छत्तीसगढ़ के अलावा उतर प्रदेश सहित बिहार के श्रद्धालुओं पचास हजार से भी अधिक संख्या में पहुंचे।और मेला में आनंद लिया। सुखलदरी वाटर फॉल में स्नान कर पास में ही स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर चूड़ा लाई तिलकुट दही सहित अन्य सामग्री का सेवन किया।वही सुखलदरी वाटर फॉल में श्रद्धालुओं मनोरम दृश्य प्राकृतिक छटा के साथ सुखलदरी झरना को घंटो देर तक अवलोकन किया। इस दौरान कई लोगों ने अपने फोन,कैमरा में तस्वीर कैद करने में मशहूर दिखे। सुखलदरी का मेला एक वर्ष से घर परिवार नाते रिश्तेदार से पिछड़े लोगो के लिए एक मेला स्थल मिलन के रूप में भी प्रचलित है।मेले में आने के लिए लोग सहज ही आकर्षित होते है मेले में बने नियंत्रण कक्ष में स्थानीय समिति के द्वारा भूले भटके बच्चों व अपनों को उनके अभिभावकों तक पहुंचाया गया। मेले में लोग की भीड़ सुबह से ही शाम बनी रही। सुखलदरी झरना देखने के लिए लोगों की काफी संख्या भीड़ जुटने लगी थी।सुबह से ही लोग मेला में जाने के लिए आना -जाना शुरू हो गया था धुरकी मुख्य मार्ग में वाहन का आवागमन सुबह से ही तेज हो गई थी। सुखलदरी वाटर फॉल तक पहुंचने के लिए रास्ते में घंटो देर तक जाम की स्थिति बनी रही।लोगों ने मेला में जमकर सामग्री का खरीदारी किए।इधर
मेला व भीड़ को देखते हुए सीओ जुल्फिकार अंसारी व धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ लगातार मेला स्थल पर भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे। तथा सुखलदरी झरना के पास नजदीक जाने से रोक रहे थे। और बता रहे थे कि फॉल के नजदीक खतरनाक जॉन चिन्हित किया गया है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616