विशुनपुरा(गढ़वा)/ राजु सिंह
प्रखंड मुख्यालय के सभागार में दिनांक 17 जनवरी दिन शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस झंडोत्तोलन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसहमति से सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय में समय सुबह 8:15 बजे, थाना परिसर में 8:45 बजे, राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय 9:10 बजे, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में 9:35 बजे, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक में 9:50 बजे, राजकीय मध्य विद्यालय(अपग्रेटेड हाई स्कूल) में 10:05 बजे, बीआरसी विशुनपुरा एवं प्लस टू उच्च विद्यालय पिपरी कला में 10:20 बजे, सभी पंचायत भवन एवं सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में 10:30 बजे निर्धारित किया गया। बैठक में ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार, थाना प्रभारी राहुल सिंह, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, प्रखंड नाजिर मुकुल कुमार, सीआरपी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, ग्रामीण बैंक मैनेजर पंचम कुमार, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र से पुष्कर गुप्ता, बीपीओ डिंपल गुप्ता, प्रभारी प्रधान अंचल सहायक अमल सिंह,सत्यम सिंह, जेएसएलपीएस से नागेंद्र पाल, रोजगार सेवक चंद्रकांत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726