सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
सगमा बाजार में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न प्रकार के 570 लोगो को जांच के बाद दावा वितरित किया गया । इसकी शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर रत्नेश कुमार राम पूर्व जिप सदस्य नांदगोपाल यादव झामुमो के प्रखण्ड प्रभारी हरिदास यादव बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष रियाज अंसारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर बोलते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर रत्नेश कुमार राम ने कहा की झारखंड सरकार के निर्देश पर सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है साथ ही मेले में ओपीडी एनसीडी मलेरिया नेत्र जांच परिवार नियोजन कुष्ठ रोग सीक्वल शेल से संबंधित बीमारी के विषय में बचाव के लिए सलाह दिया गया ।
इसके साथ मेले में अलग अलग स्टाल लगाकर लोगो को स्वास्थ्य की जांच किया गया ।
जांच के बाद विभिन्न प्रकार के बीमारी से ग्रस्त लोगो को दावा उपलब्ध कराया गया ।
इस मौके पर सेवा दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों में मुख्यरूप से डाक्टर आशुतोष कुमार पांडेय डाक्टर दीपक कुमार यादव ए एन एम संध्या कुमारी पुस्पा कुमारी उषा कुमारी गौतम कुमार यादव ब्लाक डेटा मैनेजर गौतम कुमार एम पी डब्लू मनोज कुमार मलेरिया निरीक्षक अरुण कुमार ठाकुर उपस्थित थे ।
Advertisement






Users Today : 27
Total Users : 350090
Views Today : 48
Total views : 503692