रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया है| शनिवार को देर शाम विधायक अनंत प्रताप देव के साथ वरिष्ठ झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र के चार महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण, पुर्ननिर्माण, चौड़ीकरण अथवा मजबूतीकरण की माँग किया है| विधायक अनंत प्रताप देव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनेहारा मुख्य पथ से बुल्का, अतियारी, बरहिया, सगमा बस्ती होते हुए उत्तर प्रदेश के सीमा बिलासपुर तक 31 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य,रमन मुख्य पथ से सिलीदाग, गम्हरिया, बुल्का, गनियारी,टाटीदीरी, मर्चईया व शिवरी होते हुए धुरकी प्रखंड मुख्यालय तक 23 किलोमीटर पथ निर्माण,दो विधानसभा को जोड़ने वाले डंडई- चिनिया भाया लवाही- पचौर 10 किलोमीटर तथा श्री बंशीधर नगर प्रखंड अंतर्गत एनएच 75 के हेन्हो मोड से मरचवार,सलसलादी दाकर होते रमना प्रखंड के चना कला तक 10 किलोमीटर पथ निर्माण की मांग किया गया है|उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण, मरम्मति अथवा मजबूतीकरण के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की व्यवस्थाएं मजबूत होगी तथा गांव का आर्थिक विकास भी होगा| अनंत प्रताप देव ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन ने मांगों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित विभाग को अग्रसर कार्रवाई करने को कहा है|
Advertisement







Users Today : 21
Total Users : 350114
Views Today : 22
Total views : 503717