रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री सीताराम मानस मंदिर में रामनवमी उत्सव मनाए जाने को लेकर गुरुवार के रात्री मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस दौरान रामनवमी उत्सव को लेकर मंदिर में रामनवमी पूजन कार्यक्रम आयोजित करने, कलश स्थापना एवं मानस पाठ कराने तथा मंदिर परिसर सहित मुख्य पथ, व्यवसायीक प्रतिष्ठानों में रामनामी झंडा लगाने व लाईटिंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत रामनवमी जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के अलावे में रामकुमार चंद्रवंशी,बाबूलाल गुप्ता,मनोज कुमार सिंह,वीरेंद्र पाठक, अशर्फी लाल चंद्रवंशी, ललित किशोर,श्याम किशोर गुप्ता,जगनारायण प्रसाद,कृष्ण गुप्ता,धनंजय गुप्ता,मुन्ना प्रसाद,कन्हाई प्रसाद अशोक कसेरा,अनुज कुमार,विनय सोनी,अमीत कुमार, शुभम कुमार, विश्वकर्मा सोनी, धमेंद्र कुमार ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement