भवनाथपुर:प्रखण्ड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

भवनाथपुर/अजीत कुमार साह
भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य सह अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य संघ भवनाथपुर चन्दन कुमार ठाकुर ग्रामीणों के साथ अबुआ आवास, पीएम आवास मे अनियमितता, मईया सम्मान के राशि भुकतान कराने, मईया सम्मान के लाभुकों के सुविधा के लिए पूछ ताछ काउंटर बनवाने, मईया सम्मान के सभी लाभुकों को सम्मान राशि जल्द दिलाने,मनरेगा का पुराना योजनाओं का लंबित बकाया भुकतान कराने, मनरेगा मे अनियमितता रोकने,लंबित आँगनवाड़ी केंद्र का निर्माण जल्द कराने,राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन धारिओं को बकाया भुकतान कराने, खराब चापाकल मरोमती, जीला के सभी सीएचसी मे एंटी भेनम इंजेक्शन उपलध कराने सहित अन्य मांगो को लेकर दिनांक 27मार्च दिन गुरुवार से प्रखण्ड मुख्यालय परिसर भवनाथपुर मे ग्रामीणों के साथ जारी अनिश्चितकालीन धरणा मे पहले दिन किसी पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शनकारी गुरुवार को रात्रि मे भी डेट रहे ग्रामीणों के साथ दूसरे दिन शुक्रवार को भी पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर ने जारी रखा।
इस सम्बन्ध मे पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर ने बताया प्रखण्ड मे भ्रस्टचार को देखते हुए आंदोलन कार्रवाई होने तक जारी रहेगा।पंसस चन्दन ने दूसरे दिन आंदोलन मे आये हुए प्रखण्ड के ग्रामीण जनता माताएँ बहनों का आभार जताते हुए कहा कि ज़ब इतने जनता पीठ पर खड़ा हैं तो कार्रवाई अवश्य होगा। सभा को दूसरे दिन समाज सेवी बरुन बिहारी यादव, समाज सेवी जयराम पासवान ने सम्बोधित किए। मौके पर रीता कुँवार उषा देवी, सबया खातून, सकीना खातून, कमला कुंवर, कर्मदेव राम, बिन्देसवरी बैठा, किसुंदेव राउत, कैलास दास, शैलेश चौबे,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें। धरणा स्थल पर खबर लिखें जाने तक दूसरे दिन भी कोई पदाधिकारी नहीं पहुचे थें।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!