विशुनपुरा(राजु सिंह)/राजू सिंह
पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुये एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है।
पुलिस की कारवाई से बालू कारोबारियों में बड़ी हड़कम्प है।
खबर के अनुसार विशुनपुरा पुलिस ने बीती रात्रि अवैध बालू उत्खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान जतपुरा बाकी नदी बालू घाट पुल के पास से एक अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को पकड़ लिया। ट्रेक्टर लाल रंग के महेंद्रा ट्रैकर है। जिसे पुलिस ने ट्रेक्टर को बालू सहित लोड वाहन को जब्त कर थाना लाया है।
इधर पुलिस की कारवाई से बालू माफियाओं में काफी हड़कम्प मची हुई है। बालू माफिया रात के अंधेरे के फायदा उठा कर विशुनपुरा बाकी नदी से अंधा धुंध बालू का बेखौफ़ उठाव कर दूसरे प्रखंडों में परिवहन करते है। जिसे विशुनपुरा पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुऐ जतपुरा बाकी नदी बालू घाट से एक लाल रंग का महेद्रा ट्रेक्टर अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को जब्त कर उचित कारवाई के लिए थानां लायी है। ट्रेक्टर या ट्राली पर किसी प्रकार का वाहन नम्बर नही दर्शया गया है। जिससे बालू माफिया खनन विभाग को भी ठेंगा दिखाते बेधड़क चल रहे हैं।
वही इस सम्बंध में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि ट्रेक्टर पकड़े जाने की कोई सुचना नही है।
वही इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बालू लदे ट्रैकर पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जाएगी।
Advertisement