श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सरांग गांव में हुए रेखा देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्या को मृतका के देवर ने अंजाम दिया था। इसकी जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि हत्यारोपी जगमोहन चंद्रवंशी का पुत्र विकेश चंद्रवंशी पुलिस की गिरफ्त में है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हत्या में प्रयुक्त डंडा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान विकेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
बताया गया कि राकेश चंद्रवंशी की पत्नी रेखा देवी का शव 24 जून को बरामद किया गया था। उनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। मृतका 22 जून की रात लगभग 11 बजे घर से डोरी चुनने के लिए निकली थी, जिसके बाद वह लौटकर नहीं आई। पति राकेश चंद्रवंशी ने हत्या की आशंका जताते हुए विशुनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
पुलिस द्वारा की गई जांच में मृतका के देवर विकेश चंद्रवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसकी भाभी के गांव के कुछ लोगों से संबंध थे, जिससे परिवार को समाज में बदनामी झेलनी पड़ रही थी। उसने बताया कि कई बार समझाने के बावजूद रेखा देवी के व्यवहार में बदलाव नहीं आया। अपमान और सामाजिक दबाव के चलते उसने डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।
प्रेस वार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह, अवर निरीक्षक रंजीत कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार भी उपस्थित थे।
Advertisement