रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वेश्वरी चौक के समीप मंगलवार को पंचायत निधि से नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन मुखिया दुलारी देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कई लोग उपस्थिति थे| मौके पर उपस्थित लोगो ने इस जनोपयोगी कार्य के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि प्रखंड मुख्यालय में पूर्व में बने सामुदायिक शौचालय देखरेख के अभाव में पूरी तरह जर्जर और अनुपयोगी हो चुका था। जिसके कारण स्थानिए दुकानदार, राहगीर सहीत बाहर से रमना हट-बाजार में खरीदारी करने पहुंच रहे लोगो के अलावे महिलाओं को काफी असुविधा होती थी। सार्वजनिक स्थानों के समीप सुविधा के अभाव में लोगो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
उद्घाटन के बाद ग्रामीणों ने इसे पंचायत की बड़ी उपलब्धि करार दिया। लोगों ने कहा कि पंचायत ने सही मायनों में जनसुविधा से जुड़ा कार्य किया है, जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया दुलारी देवी ने कहा कि मुख्यालय में सामुदायिक शौचालय का अभाव में लोगों को परेशानी झेलना पड़ता था वहीं महिलाओं के लिए एक बड़ी समस्या थी| रमना मे सामुदायिक शौचालय बने यह मेरा संकल्प था और मैंने उसे संकल्प को पूरा किया| इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, झामुमों नेता अनुज चंद्रवंशी, मुन्ना प्रसाद, संजय मधुर,सुरेंद्र सोनी,उमाकांत पांडेय, संदीप कुमार राजीव कुमार, राजकरण राय,सुनील गुप्ता,विनोद राम,लालेश कुमार,मंतोष चंद्रवंशी सहीत कई लोग उपस्थित थे
Advertisement








Users Today : 11
Total Users : 349721
Views Today : 18
Total views : 503169