धुरकी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मुहर्रम पर्व, ताजिया जुलूस में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता

धुरकी(गढ़वा)। संवादाता: बेलाल अंसारी

धुरकी थाना क्षेत्र के खाला, खुटिया, रक्सी, सगमा सहित अन्य गांवों में रविवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम पर्व श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पारंपरिक ताजिया, सीपड़ और अखाड़ा के साथ जुलूस निकाला।

जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने परंपरागत हथियारों—जैसे डंडा, तलवार और गड़ासा—से करतब दिखाए। लोग “या हसन”, “या हुसैन”, “या अली”, “कर्बला दूर है, जाना जरूर है” जैसे धार्मिक नारों के साथ इमाम हसन और हुसैन की शहादत को याद करते नजर आए। मुस्लिम महिलाओं ने मरसिया पढ़कर अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए।

जुलूस में भारी भीड़ उमड़ी और खास बात यह रही कि इसमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय की एकता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धुरकी प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सीओ जुल्फिकार अंसारी और थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने खाला गांव पहुंचकर लाठी चलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और अपनी जिम्मेदारी निभाई। पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी की और हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

इस अवसर पर भाजपा नेता इंद्रमणि जयसवाल, दामोदर जायसवाल, मुखिया महबूब अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि साबिर अंसारी, इस्लाम खान, सदाकत अंसारी, कुदुस अंसारी, इसराइल खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!