धुरकी (गढ़वा) / बेलाल अंसारी
धुरकी थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी तथा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कुल 08 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 03 मामलों का दोनों पक्षों की आपसी सहमति से त्वरित निष्पादन कर संबंधित आवेदकों को राहत प्रदान की गई।
प्राप्त आवेदनों में अधिकतर मामले भूमि विवाद, मापी संबंधी शिकायतें तथा जमीन के बंटवारे से जुड़ी समस्याओं से संबंधित थे। अंचल अधिकारी ने बताया कि राजस्व से जुड़े मामलों की संख्या अधिक होने के कारण अब प्रत्येक सप्ताह धुरकी थाना में थाना दिवस आयोजित किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके।
वहीं, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि भूमि विवादों के कारण अक्सर विधि-व्यवस्था की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यदि ऐसे मामलों का समाधान स्थानीय स्तर पर हो जाए, तो न केवल लोगों को न्याय मिल सकता है, बल्कि विवादों को बढ़ने से भी रोका जा सकता है। इससे लोगों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भूमि विवादों के कारण प्रतिदिन आपसी झगड़े और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में थाना दिवस के आयोजन का उद्देश्य इन मामलों का शांतिपूर्ण निपटारा कर लोगों को न्याय दिलाना है।
थाना दिवस के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया गया। दरअसल, कई दिनों बाद धुरकी थाना में थाना दिवस का आयोजन किया गया, बावजूद इसके कि अत्यधिक बारिश हो रही थी, ग्रामीण अपनी शिकायतें लेकर शिविर में पहुंचे।
मौके पर अंचल सीआई विकास कुमार, राजस्व कर्मचारी शशिकांत विश्वकर्मा, मोजीब खान, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सुभाष कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 7
Total views : 502615