रमना(गढ़वा) राहुल कुमार
रमना वासियों को ओवरलोड ट्रांसफार्मर और बार-बार बिजली बाधित होने की समस्या से राहत मिल गई है। कई वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार रमना क्षेत्र में भागोडीह ग्रिड परिसर स्थित 33/11 केवीए सब स्टेशन से अलग फिडर के माध्यम से शुक्रवार शाम से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही रमना पंचायत में तीन नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में लोड को समान रूप से बांट दिया गया है।
इससे पहले तक रमना के अधिकतर ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर चल रहे थे, जिससे उनके बार-बार खराब होने की आशंका बनी रहती थी। अब नए ट्रांसफार्मर के लगने से उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी और गर्मी के मौसम में बढ़ते लोड के कारण होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा।
बिजली विभाग के सहायक अभियंता श्री प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रमना को अब सीधे भागोडीह ग्रिड से बिजली आपूर्ति हो रही है, जिससे वोल्टेज की गुणवत्ता के साथ-साथ आपूर्ति की निरंतरता भी सुनिश्चित हो सकेगी।
इधर विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, झामुमों के मुन्ना प्रसाद गुप्ता, गंगा चंद्रवंशी, रामचंद्र राम, अनुज कुमार, मुन्ना पासवान, संदीप कुमार आदी ने विधायक अनंत प्रताप देव को बधाई देते हुए कहा है कि अलग फीडर की मांग कई वर्षों से की जा रही थी, आनंद प्रताप दोनों लोगों को स्वस्थ किया था कि जल्द ही अलग फीडर के माध्यम से रमना वासियों को बिजली मिलेगी| नेताओ व्यान जारी कर कहा कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति रमना के समग्र विकास की दिशा में ठोस कदम है। अनंत प्रताप देव लोगो से किया वादा पूरा किया|
वहीं, झामुमो कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति भी आभार प्रकट किया है, जिनके तकनीकी सहयोग से यह कार्य साकार हो सका।
Advertisement






Users Today : 0
Total Users : 350093
Views Today :
Total views : 503695