रमना (गढ़वा) | राहुल कुमार
प्रखंड मुख्यालय रमना में मंगलवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र और स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, मुक्तेश्वर पांडेय, प्रमुख करुणा सोनी, सीओ सह बीडीओ विकास पांडेय, कल्याण पदाधिकारी राहुल प्रकाश,
प्रधान सहायक रामानुज शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार और विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को निम्नानुसार लाभ दिया गया:
-
प्रधानमंत्री आवास योजना: 25 लाभुक
-
वृद्धावस्था पेंशन: 4 लाभुक
-
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC): 3 लाभुक
-
उज्ज्वला योजना (गैस कनेक्शन): 8 लाभुक
शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण भी किया गया।
कुल 137 छात्राओं को इसका लाभ मिला।
-
मध्य विद्यालय चुंदी: 56 छात्राएं
-
राजकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग: 81 छात्राएं
विधायक अनंत प्रताप देव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मी जरूरतमंदों को अनावश्यक परेशान न करें। यदि कोई लाभुकों को बेवजह दौड़ाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पारदर्शिता के साथ मिलना चाहिए।
Advertisement
कार्यक्रम में मुखिया दुलारी देवी, स्वीटी वर्मा, अनीता देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर मेहता, अनुज चंद्रवंशी, अजीत कुमार सोनी, मुन्ना प्रसाद, रामचंद्र राम समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement