सगमा (गढ़वा)/विनोद मिश्रा
धुरकी थाना पुलिस ने दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार वारंटियों में विनोद पासवान, पिता स्व. मुंद्रिका पासवान, ग्राम रक्सी और लालचंद यादव, पिता स्व. नाका यादव, ग्राम धोबानी शामिल हैं। दोनों आरोपी धुरकी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार, दोनों के विरुद्ध माननीय न्यायालय में लंबित GR केस संख्या 228/23 एवं GR केस संख्या 2118/15 में वारंट निर्गत किया गया था। थाना प्रभारी जनार्दन राउत के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर बीते रात्रि छापेमारी की गई, जिसके क्रम में दोनों को उनके संबंधित ठिकानों से गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने कहा कि जो भी वारंटी या अपराधी गिरफ्तारी के डर से फरार हैं, वे शीघ्र आत्मसमर्पण कर दें, अन्यथा पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616