धुरकी (गढ़वा), बेलाल अंसारी
धुरकी अंचल में बुधवार को विमल कुमार सिंह ने नए अंचलाधिकारी (सीओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान सीओ सह बीडीओ जुल्फिकार अंसारी से प्रभार लिया। इस अवसर पर अंचल कार्यालय में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और अंचल कर्मियों ने बुके देकर नए सीओ का स्वागत किया, जबकि निवर्तमान सीओ को शॉल, डायरी और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
पदभार ग्रहण करने के बाद सीओ विमल कुमार सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता ग्रामीणों की जमीन से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यालय में आने वाला कोई भी व्यक्ति निराश न लौटे, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “अवैध उत्खनन और अतिक्रमण जैसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। कोई भी व्यक्ति जमीन से जुड़ी समस्या लेकर सीधे मुझसे मिल सकता है। किसी बिचौलिए के झांसे में न आएं।”
सीओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिचौलियों की बढ़ती भूमिका पर चिंता जताते हुए कहा कि यह आम लोगों के लिए बाधा बनते हैं, इसलिए वे सीधे संवाद को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने सभी रैयतों से अपील की कि किसी भी भूमि विवाद या समस्या के लिए सीधे अंचल कार्यालय में आकर अपनी बात रखें।
गौरतलब है कि विमल कुमार सिंह इससे पहले रामगढ़ जिले के मांडू अंचल में सीओ के पद पर कार्यरत थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 7
Total views : 502615