भवनाथपुर(गढ़वा)/अजीत कुमार साह
Advertisement
भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत स्थित शिवाजी खेल मैदान में ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को नीलांबर-पीतांबर फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भवनाथपुर थाना के एसआई नारायण प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के समय में खेलकूद अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होने के साथ-साथ युवाओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने आयोजकों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
उद्घाटन मैच आदिवासी स्पोर्टिंग क्लब कवलदाग और बंजारी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें बंजारी ने 2-0 से जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका फुलेंदर यादव ने निभाई, जबकि कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह ने किया।
Advertisement
कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि रामप्रताप यादव, अजीत साह, रामाधार यादव, करेश यादव, रामप्रीत यादव, राजमोहन यादव, समिति अध्यक्ष अनिल यादव, उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, सचिव आलोक यादव, उप सचिव रंजीत पटेल, कोषाध्यक्ष विशाल पटेल, उप कोषाध्यक्ष बीरबल यादव, धमेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी फुलेंद्र यादव, संरक्षक संजय यादव, नगीना यादव, नागेंद्र साह, सूर्यदेव यादव, उमेश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement