धुरकी (गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूर कोरवा टोला में डायरिया का कहर टूट पड़ा है। बीमारी से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में अनिल कोरवा का चार वर्षीय पुत्र बादल कुमार और प्रमोद कोरवा की पत्नी डिम्पल देवी शामिल हैं। दोनों रिश्ते में मौसी और भांजा थे।
परिवार के अन्य सदस्य भी बीमारी की चपेट में हैं। अनिल कोरवा की पत्नी प्रमिला देवी का इलाज स्थानीय सीएचसी धुरकी में किया जा रहा है, जहां फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है।
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रत्नेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने पीड़ित परिवार की देखभाल शुरू की और टोले में लगातार कैंप लगाकर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
मंगलवार को जिले के महामारी विशेषज्ञ डॉ. संतोष मिश्रा भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को उबला हुआ पानी पीने, खुले में शौच न करने और भोजन को अच्छी तरह गर्म करके खाने की सख्त हिदायत दी।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि जांच में चंपाकल के पानी में फ्लोराइड की समस्या और खुले में शौच को बीमारी फैलने का बड़ा कारण माना जा रहा है। विभाग ने माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। आने वाले दो हफ्तों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्र में लगातार कैंप कर नजर रखेगी।
बरसात के मौसम में लोगों से साफ-सफाई और खानपान पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी से बचा जा सके।
Advertisement






Users Today : 7
Total Users : 349739
Views Today : 8
Total views : 503190