भवनाथपुर(गढ़वा)। सुनील कुमार
भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत मकरी पंचायत के धगरडीहा टोला में आंगनबाड़ी केंद्र का नया भवन निर्माण कराने के लिए मुखिया सरिता देवी द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस दौरान वेद मंत्रों के बीच सर्वप्रथम भूमि पूजन किया गया। मुखिया सरिता देवी ने पांच ईट रख कर शिलान्यास किया। मौके पर मुखिया सरिता देवी ने कहा कि धगरडीहा टोला में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन नहीं होने के कारण बच्चों को काफ़ी परेशानी हो रही थी। नया भवन बनने से बच्चे अच्छी तरह पढ़ाई कर पाएंगे। उसके बाद मनरेगा विभाग के जेई श्याम चौधरी ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए बनाए गए नक्शा के अनुसार निर्माण स्थल पर चूना गिराकर लेआउट किया गया। भूमि पूजन के मौके पर बीपीओ दयानंद प्रजापति, आंगनबाड़ी सेविका विद्यावती देवी, धनंजय साह, कर्म देव साह, सुग्रीम साह, सुनील पासवान, छबि साह, रामजीत सिंह, हिरा सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे l
Advertisement







Users Today : 18
Total Users : 350166
Views Today : 31
Total views : 503787