भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड क़े झगड़ाखाड स्थित कल्याण गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 27 छात्रों को गुड़गांव स्थित सापुर पलोन कंपनी ने अपने यहां नौकरी मुहैया कराई है। ये सभी छात्र बुधवार को गुड़गांव रवाना हुए। गुरुकुल मैं आयोजित विशेष आयोजन में छात्रों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, जिला परिषद सदस्य कुमारी रंजनी व बनसानी पंचायत के मुखिया इलायची देवी ने नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान प्रमुख ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुकुल के कई छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पा चुके है। उनकी अर्थिक स्थिति भी अब पहले से बेहतर हो गई है। कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य बृज किशोर सिंह ने बताया कि यह 22वां बैच है जो प्रशिक्षण प्राप्त कर बाहर जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के अन्य युवाओं से भी कल्याण गुरुकुल से जुड़ने की अपील की और कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवक प्रशिक्षित होंगे, तो बेरोजगारी कम होगी। मौके पर ट्रेनर विजय शर्मा, भाजपा नेता निरंजन पाठक, राजेश्वर पासवान, मानिकचंद पासवान, रणबीर पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616