खरौंधी(गढ़वा)। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखण्ड अघ्यक्ष अभिजीत किशोर पासवान और जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से रांची आवास पर मुलाकात किया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुये समाधान करने की मांग किया है। इस दौरान पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव और वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को बताया कि प्रखंड में लगभग 1200 प्रधानमंत्री आवास में गलत जॉब कार्ड एक्जिट हो गया है। जिससे प्रखंड के लाभुको को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। इसके सुधार के लिये प्रखंड के पदाधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत की गई। लेकिन किसी ने इसे सुधारने में कोई रुचि नहीं ली। जिससे प्रधानमंत्री आवास के लाभुको में भारी आक्रोश है।
Advertisement







Users Today : 19
Total Users : 350082
Views Today : 37
Total views : 503681