धुरकी(गढ़वा)। प्रखंड क्षेत्र के अंबाखोरया मे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगो को जागरुक किया गया। राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव और देशभक्ति के जज्बे को बढ़ाने के लिए मंगलवार एनएच डिग्री काॅलेज के तात्वावधान मे डोर-टू-डोर जाकर लोगो से संपर्क किया गया। साथ ही सभी से अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोग्राम ऑफिसर नंदु प्रजापति ने अपील किया। प्रोग्राम ऑफिसर ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किया गया यह राष्ट्र समर्पण अभियान है, उन्होने बताया की इसका शुभारम्भ करने के पीछे का उद्देश्य नागरिकों को झंडे के प्रति सम्मान और जुड़ाव की भावना भरना है। वहीं उन्होने यह भी कहा है की देश के तमाम नागरिक को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तितव के विकास और किसी भी पूर्वाग्रह के बिना समाज के लिए सार्वजनिक सेवा प्रदान करने का एक माध्यम है। उनमे से एक है सभी बच्चों तक शिक्षा पहुँचाना। वहीं इस अभियान मे मुखिया प्रतिनिधी हरिलाल सिंह, स्वयंसेवक अवधेश प्रजापति, ब्रम्हदेव भारती, पुर्व उपमुखिया कुश केसरी सहित अन्य शामिल थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616