धुरकी(गढ़वा)/ कृष्णा कुमार
धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खाला पंचायत सचिवालय में बीटीएम प्रवीण कुमार मिश्रा ने पंचायत के सभी प्रगतिशील, बटाइदार व बड़े-छोटे सभी किसानो के साथ बैठक किया। इस दौरान अकाल और सुखाड़ की स्थिती में किसानों से उनकी समस्याओं को जाना। बैठक मे उपस्थित किसानो को बीटीएम ने बताया की झारखंड राज्य फसल राहत योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर मोबाइल, आधार और जमीन के रसीद के साथ ऑनलाइन रजिस्टर कराना है।वर्षा की स्थिती को लेकर सरकार चिंतित है और किसानो की फसल नुकसान की भरपाई करने के लिए सकारात्मक पहल कर रही है। सभी किसान जरूरी कागजातों के साथ प्रज्ञा केंद्र मे जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। बैठक मे बीडीसी प्रतिनिधी रामभरोसा राम, किसान मित्र अख्तर अंसारी, सरफराज अंसारी व भारतीय किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष दामोदर जायसवाल सहित अन्य लोव मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 7
Total Users : 349739
Views Today : 8
Total views : 503190