धुरकी(गढ़वा)/कृष्णा कुमार
कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने वार्डन के समर्थन में सड़क जाम कर दिया है। सोमवार को दलित छात्रा के साथ मारपीट के आरोप झेल रही वार्डन को स्कूल में पढ़ने वाली छत्राओं का साथ मिला। छत्राओं ने कहा की वार्डन सुमन अग्रवाल पर लगाया सभी आरोप बेबुनियाद है। इसे लेकर छत्राओं ने रोषपुर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रखंड कार्यालय के सामने सड़क को जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा की वार्डन पर स्कुल की छात्रा कंचन कुमारी ने पिटाई कर दलित बोलकर उसे गंदा नाली का पानी पिलाने का आरोप पूरी तरह से झुठा है। छात्रा को दलित बोलकर मैडम ने पिटाई नही की है, बल्की कंचन अपने रूम मे अजीबोगरीब हरकत कर डराने जैसा बोल रही थी। वहीं छात्राओ ने इस दौरान यह भी कहा की कुछ मिडिया न्यूज चैनल ने एकतरफा न्यूज चलाया है। वार्डन और स्कूल के अन्य छात्राओं का पक्ष नही रखा गया है। वही प्रदर्शन कर रही छात्राओ के पास बीडीओ अरूण कुमार सिंह पहुंच समझाने का प्रयास किया। लेकिन बीडीओ के आने के बाद छात्राएं और उग्र हो गई। वार्डन पर की गई कार्रवाई को वापस लेने की मांग करने लगे। प्रदर्शन कर रही छात्राएं कभी प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर जाम लगा रही थी तो कभी बीडीओ कार्यालय मे प्रदर्शन करते हुए बीडीओ से बोल रही थी। वार्डन पर की गई कार्रवाई को तत्काल वापस लेने की मांग पर अडिग थी। छात्राओं ने कहा की जबतक उनकी मांगे नही मानी जाएंगी तब तक सभी छात्राएं खाना नही खाएंगी। बीडीओ ने काफी प्रयास के बाद सभी छात्राओ को स्कुल मे लेकर गए और खाना खिलाया।
Advertisement








Users Today : 13
Total Users : 349782
Views Today : 30
Total views : 503264