पटना/हिंदुस्तान की आवाज़
पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल के दौरान लगातार नगर निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। एक तरफ जहां रविवार को कंकड़बाग अंचल के 60 से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है। वहीं रविवार को देर रात्रि में मीठापुर फलाईओवर पर चल रही 2 स्वीपिंग मशीन को क्षतिग्रस्त किया गया। टायरों को चाकू से ध्वस्त किया गया और गाड़ियों के शीशे तोड़े गए।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व भी डोर टू डोर गाड़ियां एवं जेसीबी को ध्वस्त किया गया। मामले के प्रकाश में आने के बाद कंकड़बाग थाने में पटना नगर निगम द्वारा शिकायत दर्ज करवाया गया है।
कुल 3 नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर कंकड़बाग थाने में FIR दर्ज करवाया गया है। नगर आयुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ उनसे राशि की वसूली की जाएगी। गौरतलब है कि माननीय न्यायालय द्वारा आदेश आने के बाद भी न सिर्फ सफाई कर्मियों द्वारा हड़ताल की जा रही है, बल्कि सरकारी संपत्ति को भी लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617