विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
बिशनपुरा-नगर उंटारी रोड निर्माण में संवेदक की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने रोड निर्माण कार्य बंद करा दिया है। वही जेई ने कहा कि मैटेरियल लैब टेस्ट के बाद रोड निर्माण कार्य शुरू होगा। इस संबंध में हिन्दुस्तान कि आवाज़ ने बुधवार को “रोड निर्माण में संवेदक कर रहे मनमानी” की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। गुरुवार को पिपरी कला के ग्रामीणों ने भारी अनियमितता को देख भड़क गए और काम को बंद करा दिया। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए सुपरवाइजर से डिपार्टमेंटल जेई को बुलाने की मांग पर अड़ गए। कहा कि जेई के आने के बाद ही काम शुरू होगा।
सूचना पर पहुंचे विभाग के जेई मानदेव राम काम देखकर सुपरवाइजर और इंजीनियर पर भड़के गए। ग्रामीणों ने इस दौरान जेई से रोड निर्माण में मैटेरियल सहित अन्य जानकारी की मांग किया। जेई ने बताया कि यह रोड में टूटे हुए सड़क को खोदकर डबलूएमएम मैटेरियल डाल रोलिंग कर 2.25 इंच थिकनेस के बाद दो कोट डामरीकरण करना है,वहीं जेई ने यह भी बताया कि रोड में पुलिया के पास पुलिया के दोनो तरफ पांच पांच मीटर लम्बाई में खुदाई कर 2.25 इंच डबलुएमएम करना है। जेई मानदेव राम लैब नहीं होने के कारण भड़के बोला की जब तक मटेरियल का लैब टेस्ट नहीं हो जाता तब तक डब्ल्यूएमएम कार्य बंद रहेगा।
विसुनपुरा से नगर उंटारी तक 15.60 किलोमीटर रोड का निर्माण होना है। जिसकी लागत 10 करोड़ रुपये है। जिसका शिलान्यास 11 सितंबर को स्थानीय विधायक भानू प्रताप शाही ने किया था। मौके पर जेएमएम पंचायत अध्यक्ष रामाश्रय यादव, गयासुद्दीन अंसारी, धर्मेंद्र सिंह, मानिक सिंह, सुनील चंद्रवंशी, रंजय चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, अक्ल यादव, जहारत अंसारी, विजय बैठा, विजय यादव, शिवकुमार यादव, जगजीत प्रजापति अजय चंद्रवंशी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 7
Total Users : 349045
Views Today : 24
Total views : 502110