श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
नगर पंचायत चुनाव की आहट ने सर्द मौसम को भी गर्म कर दिया है। हर चौक-चौराहों, पान-चाय दुकानों पर सिर्फ और सिर्फ चुनावी चर्चाएं सुनाई देने लगी है। इस बार श्री बंशीधर नगर में अध्यक्ष का पद अनारक्षित महिला होने के कारण उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने की संभावना है। वैसे तो कई लोग खुल कर सामने आ गए है। साथ ही कई और अभी गुणा गणित लगते हुए अपने समर्थकों से राय मशविरा कर रहे है, जिसके बाद खुल कर अपनी उम्मीदवारी का ताल ठोंकेंगे। कई उम्मीदवार खुल कर सामने आ गए है और अपने पक्ष में माहौल बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। अभी तक मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी, वर्तमान उपाध्यक्ष लता देवी, पिछले चुनाव में उपविजेता रही झामुमो नेत्री किरण देवी, व्यवसायी सह समाजसेवी रमेश प्रसाद(रमेश ट्रेडर्स) की पत्नी बबिता देवी , भाजपा नेत्री लवली आनंद, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश बबलू की पत्नी साधना गुप्ता, समाजसेवी महमूद आलम सीनियर की पत्नी, सुरेंद्र गुप्ता की पत्नी प्रभा देवी सहित अन्य नाम सामने आए हैं। ये सभी अभी से ही खुलकर चुनावी पिच पर बैटिंग करते नजर आ रहे है। इसके अलावे भी कई ऐसे लोग है जो अभी जनता का नब्ज टटोल रहे है और चुनाव में ताल ठोक सकते हैं।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616