रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना पुलिस ने कांड संख्या 61/21 के नामजद प्राथमिक अभियुक्त रमना निवासी राजकुमार पासवान और कांड संख्या 108/22 के नामजद अभियुक्त विशुनपुरा थाना क्षेत्र के अमहर गांव निवासी कुंदन कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर शनिवार के अप्राह्न न्यायिक हिरासत के लिए श्री बंशीधर नगर भेज दिया। संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी उनके घर से रमना थाना पुलिस द्वारा की गई है।
Advertisement