धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड क्षेत्र के रक्सी गांव के ग्रामीणो ने पीडीएस डीलर पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही बीडीओ को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग किया है। लाभुकों का आरोप है कि धोबनी गांव के डीलर इंदु कोरवा के द्वारा तीन माह का राशन गबन कर लिया गया है। साथ ही विरोध करने पर महिला-पुरूष लाभुको से दुर्व्यवहार किया जाता है। गांव से नारेबाजी करते हए सभी लाभुक प्रखंड कार्यालय पहुंचे। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर सैकड़ों की संख्या लाभुको ने डीलर इंदु कोरवा को बर्खास्त करने, डीलर इन्दू कोरवा के दुकान से हम सभी लाभुक का आवंटन हटाने व बिचौलिए के माध्यम से राशन का वितरण बंद करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। हंगामा और रोषपुर्ण प्रदर्शन देखकर बीडीओ अपने कार्यालय से निकलकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो के समक्ष पहुंचकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने लगे। लाभुको ने बताया की डीलर इंदु कोरवा तीन माह का राशन गबन कर लिया है। डीलर से राशन लेने रक्सी गांव के ग्रामीणो को पैदल पांच किलोमीटर दूर धोबनी जाना पड़ता है। वहीं जब राशन लेने जाते हैं, तब डीलर इंदु कोरवा सभी लाभुको से दुर्व्यवहार करता है। वहीं बीडीओ को ग्रामीणो ने आवेदन दिया। आवेदन प्राप्त करने के बाद बीडीओ ने शीघ्र जांचोपरांत डीलर इंदु कोरवा पर कार्यावाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान मुखिया सत्यनारायण बैठा, ग्रामीण ज्याउद्दीन खान, पुर्व बीडीसी कृष्णा बैठा, कृष्णा बेदिया सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल थे।
Advertisement







Users Today : 1
Total Users : 350132
Views Today : 1
Total views : 503737