भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर टाउनशिप सेल के मैदान में रविवार को पर्यटन,कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट (बालक बालिका)प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहला सेमीफाइनल मैच सिंदुरिया पंचायत बनाम भवनाथपुर पंचायत के बीच खेला गया। सिंदुरिया पंचायत की टीम 3 गोल से विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल मैच कैलान पंचायत बनाम बनसानी पंचायत के बीच खेला गया। कैलान पंचायत की टीम चार गोल से विजयी हुई। प्रतियोगिता में प्रखंड के 9पंचायत में 7 पंचायत कि टीमों ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट का बालक वर्ग में कैलान पंचायत बनाम सिंदुरिया पंचायत एवं बालिका का वर्ग में सिंदुरिया पंचायत बनाम कैलान पंचायत के बीच फाइनल मैच सोमवार को सेल मैदान में खेला जाएगा।
रेफरी की भूमिका शक्ति सिंह, लायंस मैन फुलेन्द्र यादव एवं विश्वजीत कुमार ने निभाई।
इस मौके पर खुशहाल महतो, अवधेश कुमार, संजय यादव, पप्पू सिंह खरवार, आलोक यादव, सुनील पाण्डेय, गुड्डू यादव, उपेंद्र यादव आदि मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349264
Views Today : 14
Total views : 502496