भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
दो अलग-अलग घटित घटनाओं में दो लोग घायल हो गये। पहली घटना भवनाथपुर बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप सोमवार की दोपहर में बाईक और मोपेड के बीच हुए टक्कर में मोपेड सवार सब्जी दुकानदार झगराखांड़ के जिरहुला निवासी विजय मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीरावस्था में परिजनों ने इलाज के लिए लाकर भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया,जहां पर तैनात आयुष डॉक्टर निशंक निश्रम के द्वारा इलाज किया गया।

घायलावस्था में सब्जी दुकानदार विजय मेहता ने बताया कि वे अपने मोपेड से बाजार से अपने दुकान आ रहा था,जैसे ही हमने शिव मंदिर के समीप मोपेड मोड़े कि पीछे आ रहे बाईक चालक ने मोपेड में टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जबकि दूसरी घटना भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय के सातवीं कक्षा के छात्र आरिफ हुसैन पिता मुश्तकीम अंसारी सोमवार की दोपहर में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में परिजनों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज हेतु भर्ती कराया,जहां पर तैनात आयुष चिकित्सक निशंक निश्रम द्वारा इलाज किया गया
जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि स्कूल में लंच हुआ था,जिससे आरिफ साइकिल से घर खाना खाने जा रहा था कि इसी दौरान साईकिल से अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमें आरिफ के मांथे में गंभीर चोटें आई हुई है।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349264
Views Today : 14
Total views : 502496