भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर टाउनशिप सेल के मैदान में सोमवार को पर्यटन,कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट (बालक बालिका)प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। बालिका का फाइनल मैच सिंदुरिया पंचायत बनाम कैलान पंचायत के बीच खेला गया।सिंदुरिया पंचायत 4 गोल से विजयी हुई। बालक का फाइनल मैच कैलान पंचायत बनाम सिंदुरिया पंचायत के बीच खेला गया। पलान्टी शूटआउट सिंदुरिया पंचायत 1 गोल से विजयी हुई। प्रतियोगिता में प्रखंड के 9पंचायत में 7 पंचायत कि टीमों ने हिस्सा लिया है। फाइनल मैच बालिका एवं बालक का उद्घाटन बीडीओ जयपाल महतो, सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार, थाना प्रभारी सतीश महतो, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, बीडीसी चंदन ठाकुर,सिंदुरिया पंचायत के उपमुखिया वैश खा, पूर्व बीडीसी मिना देवी ने सयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय पात्र कर किया। इस मौके पर बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है। इससे निराश नहीं होना चाहिए। खेल से खिलाड़ियों में अनुशासन बनाता है।

Advertisement
रेफरी की भूमिकासुनील कुमार , लायंस मैन फुलेन्द्र यादव एवं प्रदीप बैठा ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर सिंह ने किया।
इस मौके पर एस आई शहदेव साव,गढ़वा जिला के कबड्डी संघ के सचिव अजय गुप्ता, चमन सिंह , अवधेश कुमार, संजय यादव, पप्पू सिंह खरवार, आलोक यादव, सुनील पाण्डेय, गुड्डू यादव, उपेंद्र यादव आदि मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467