Advertisement
भवनाथपुर। भवनाथपुर वन क्षेत्र के डुमरसोता में अवैध आरा मिल पर वन विभाग के आई एफ एस इबीन बेन्नी अब्राहम के नेतृत्व में शनिवार को छापामारी किया। अवैध आरा मिल सुदामा चौधरी का बताया गया है। विभाग के अधिकारियों ने आरा मिल उखाड़ कर अपने साथ मशीन को साथ ले गए। भवनाथपुर रेंजर प्रमोद कुमार ठाकुर ने बताया कि अवैध आरा मिलों से वन क्षेत्रों में लगे पेड़ों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। संचालक के विरुद्ध बिहार काष्ठ चिराग अधिनियम 1990के धारा 5डी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर फॉरेस्टर ओम प्रकाश, निशांत कुमार, संचित कच्छप, प्रमोद यादव समेत हरिहरपुर ओ पी शस्त्र बल के जवान उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617