भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
शांति निकेतन स्कूल के आठवीं के छात्र विकास कुमार यादव मारपीट की घटना में घायल हो गया। अन्य स्कूली छात्रों ने इलाज के सीएचसी लाया। जहां उसका इलाज किया गया। घायल छात्र केतार थाना क्षेत्र के बांसडीह का रहने वाला है। घायलावस्था में छात्र विकास ने बताया कि हम अपने भाई मुकेश यादव के साथ भवनाथपुर में ही डेरा लेकर पढ़ाई करते हैं। हम दोनों भाई एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। जब स्कूल में लंच हुआ तो देखे कि मेरे भाई को गाली-गलौज करते हुए मेरे ही स्कूल के सीनियर सात-आठ छात्र मारते हुए खींचते लेकर जा रहें हैं। भाई को बचाने के लिए दौड़े। इसी दौरान उनलोगों ने मेरे साथ मारपीट करते ईंट से हमला कर दिया। सर पर गंभीर चोट के कारण वह जमीन पर गिर गया। जिसके बाद वे सभी भाग गए। जबकि मुकेश ने बताया कि छात्र साकेत कुमार द्वारा मुझे गाली-गलौज किया गया था। जिसपर हम पूछे कि मेरा क्या कसूर है, कि गाली-गलौज कर रहे हो। जिसपर साकेत के अलावे उसके सहयोगी आदित्य कुमार, श्रीकांत कुमार, जानु कुमार, रौशन कुमार सहित दो-तीन अन्य छात्रों ने मुझे पकड़कर खींचते हुए ले जा रहे थे। जिसे देखकर मेरे भाई बचाने आया तो तो उसके साथ भी मारपीट किया गया।
प्राचार्य ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों पक्षों के छात्रों को बुलाकर मामला सुलझा लिया गया है। सभी छात्रों को निर्देश दिया गया कि दुबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, अन्यथा कारवाई की जाएगी।
Advertisement








Users Today : 6
Total Users : 349278
Views Today : 6
Total views : 502512